india

Ullu App Actresses: बोल्ड कंटेंट ऐप्स पर बैन से डगमगाए सितारों के करियर, अन्वेषी जैन से जोनीता डी’क्रूज तक की कमाई पर मंडराया खतरा

Ullu App Actresses।भारत सरकार ने बोल्ड और एडल्ट कंटेंट दिखाने वाले 25 मोबाइल ऐप्स को प्रतिबंधित करने का बड़ा फैसला लिया है, जिससे डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

Ullu App Actresses।इस कदम से जहां अश्लील कंटेंट पर लगाम लगेगी, वहीं इससे उन एक्ट्रेसेस के करियर पर भी गहरा असर पड़ सकता है, जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड किरदारों से पहचान बनाई थी।

इस फैसले का सबसे बड़ा झटका उन कलाकारों को लगा है, जो इन ऐप्स के जरिए न सिर्फ लोकप्रिय हुए बल्कि करोड़ों की कमाई भी की।

Ullu App Actresses में इनका भी नाम

इनमें सबसे चर्चित नाम अन्वेषी जैन का है, जिन्हें वेब सीरीज ‘Gandii Baat’ से जबरदस्त फेम मिला था। अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस और ग्लैमर से दर्शकों के बीच खास जगह बनाने वाली अन्वेषी की नेटवर्थ फिलहाल 4 से 8 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है।

वे कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं, लेकिन ऐप्स पर बैन के बाद उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

इसी कड़ी में एक और नाम है फ्लोरा सैनी का, जिन्होंने भी ‘Gandii Baat’ जैसे बोल्ड शोज़ में दमदार अभिनय से तहलका मचा दिया था।

फ्लोरा की गिनती उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में होती है जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट के ज़रिए जबरदस्त फैन फॉलोइंग और करीब 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ खड़ी की है। ऐप्स के बंद होने से उनकी आय और भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

वहीं ऋतु पांडे भी उन चेहरों में शामिल हैं, जिन्होंने बोल्ड किरदार निभाकर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई।

वह एडल्ट सीरीज की एक जानी-मानी अदाकारा हैं और बोल्ड कंटेंट में उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन अब सरकार के इस कड़े कदम के बाद उनकी डिजिटल मौजूदगी और कमाई को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

उल्लू ऐप से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस जोनीता डी’क्रूज भी इस बैन की मार झेलने वालों में शामिल हैं। ‘चादर’ और ‘उठा ले जाऊंगा’ जैसी वेब सीरीज में उन्होंने बोल्ड अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा था।

बताया जाता है कि जोनीता एक प्रोजेक्ट के लिए करीब 6 से 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं। मगर अब जब ऐप्स ही बंद हो गए हैं, तो उनके लिए काम के मौके कम हो सकते हैं।

Back to top button