U-19 World Cup: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने ढाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से दी करारी मात

U-19 World Cup/विंडहोक/विंडहोक में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले सुपर सिक्स मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है। नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस रोमांचक मैच में कंगारू टीम ने खेल के हर विभाग में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पीछे छोड़ दिया।
गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और सुपर सिक्स चरण की शानदार शुरुआत की।
मैच की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी रही। टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर अरमान मनैक (0) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया (19) और जोरिच वान शाल्कविक (26) ने दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटककर दबाव बनाए रखा।
एक समय पर अफ्रीकी टीम ने महज 37 रन पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। मध्यक्रम में पॉल जेम्स ने सर्वाधिक 33 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाने में मदद की, लेकिन पूरी टीम 32.1 ओवरों में महज 118 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार्ल्स लचमुंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि विल बायरोम और आर्यन शर्मा को 2-2 सफलताएं मिलीं।
119 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी थोड़ी लड़खड़ाई और टीम ने महज 7 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। हालांकि, इसके बाद स्टीवन होगन ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया। उन्होंने नितेश सैमुअल (16) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
होगन ने अपनी 43 रनों की सधी हुई पारी में 5 आकर्षक चौके लगाए और टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कप्तान ओलिवर पीक (10) और एलेक्स ली यंग के साथ उपयोगी साझेदारियां कर मैच को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुका दिया।
मैच के अंतिम क्षणों में एलेक्स ली यंग और जेडेन ड्रेपर ने 28 रनों की अटूट साझेदारी कर 32.5 ओवरों में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेजे बासन ने 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे।





