ट्रक से छह करोड़ का अवैध गांजा बरामद, आरोपी सहित ट्रक जप्त

MP news।मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज एक ट्रक से करीब इकतीस क्विंटल अवैध गांजा बरामद कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया। बरामद गांजे की कीमत पुलिस ने छह करोड़ रुपए से अधिक बताई है।
पुलिस सूत्रों यहां बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना दी कि एक ट्रक में पशु आहार के बीच कट्टों में भरकर बड़ी मात्रा में अवैध गांजा तस्करी कर दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है।
पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए चेक प्वाइंट बनाए गए। चतुर ट्रक चालक ट्रक को टोल प्लाजा से बचकर सविता पूरा नहर के जरिए ले जा रहा था।
पुलिस ने ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पशु आहार के कट्टों के बीच अवैध गांजे से भरे हुए कट्टे मिले।
इधर मुरैना जिले के अंबाह विकासखंड क्षेत्र में होलिका दहन से पूर्व तेज हवा, बारिश और ओले गिरने से करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।
कल रात्रि तेज हवा के चलते अंबाह में एक मकान की बालकनी की दीवार गिरने, पेड़ टूटने और टीन शेड उड़कर गिरने से करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
घायलों को उपचार के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंबाह जयश्वर मेले में लगी दुकानों का समान भी आंधी में उड़ने से दुकानदार चिंतित दिखाई दिए। वहीं, बारिश और ओले से चना, मटर और कुछ खेतों में सरसों एवं गेहूं की फसल को क्षति पहुंचने की संभावना है।