Tata Curvv price hiked – Tata की ये कार फिर हुई महंगी! चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में 13,000 रुपये तक इजाफा, जानिए नई कीमतें और इंजन डिटेल्स

Tata Curvv price hiked/देश में कारों के दाम बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। Tata Motors ने एक बार फिर अपनी चर्चित कूपे-स्टाइल SUV Tata Curvv की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में ₹3,000 से लेकर ₹13,000 तक की बढ़ोतरी की है।
हालांकि राहत की बात ये है कि कर्व का एंट्री-लेवल वेरिएंट इस बार भी बिना किसी बदलाव के उपलब्ध रहेगा।Tata Curvv price hiked
गौरतलब है कि पिछले महीने भी कंपनी ने Tata Curvv की कीमत में ₹17,000 तक का इजाफा किया था।
किन वेरिएंट्स में हुई कितनी बढ़ोतरी?Tata Curvv price hiked
13,000 रुपये तक महंगे हुए ये वेरिएंट्स:
Creative S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
जिन वेरिएंट्स की कीमत नहीं बढ़ी, वे हैं:
Smart डीजल MT
Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT (Dark Edition)
Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA (Dark Edition)
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT (Dark Edition)
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA (Dark Edition)
Accomplished S डीजल MT (Dark Edition)
Accomplished S डीजल DCA (Dark Edition
Accomplished+ A डीजल MT (Dark Edition)
Accomplished+ A डीजल DCA (Dark Edition)
बेस वेरिएंट की कीमत अब भी ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो…Tata Curvv में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं:
1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन
पावर: 118 hp
टॉर्क: 170 Nm
1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन
पावर: 123 hp
टॉर्क: 225 Nm
1.5L डीजल इंजन
पावर: 116 hp
टॉर्क: 260 Nm
इन सभी इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Tata Curvv अपनी कूपे स्टाइल डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स की वजह से SUV सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है। हालांकि बार-बार की कीमत बढ़ोतरी से कुछ ग्राहकों को झटका भी लग सकता है।