Big newsChhattisgarh

ढाबा और प्रिंटिंग दुकान से निकला होलोग्राम का जिन्न…आबकारी टीम की कार्रवाई…40 हजार से अधिक नकली स्टीकर जब्त

आबकारी टीम ने शराब की बोतल समेत नकली लेबल किया बरामद

बिलासपुर—-रायपुर के इस ठिकाने से एक बार फिर नकली होलोग्राम का जिन्न पकड़ा है। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर वीरगांव स्थित एक ढाबा और प्रिटिंग दुकान से नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद किया है। नकली लेबल के अलावा आबकारी टीम ने बोतल भी जब्त किया है। बरामद होलोग्राम की कीमत करीब चालिस हजार रूपयों से अधिक है। बताते चलें कि होलोग्राम का नाम सुनते ही आबकारी विभाग की रूह कांप जाती है। क्योंकि शराब घोटाला मामलें में ईडी ने अब तक कई दिग्गजों को जेल दाखिल कराया है। इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनवर ढेबर और रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा का नाम प्रमुख है। अन्दर खाने की खबर पर विश्वास करें तो नकली होलाग्राम का खेल आज भी जारी है।

नकली होलोग्राम के खिलाफ कार्रवाई

 रायपुर राजधानी स्थित बीरगांव में एक बार फिर गड़ा मुर्दा यानी होलोग्राम का जिन्न बाहर आ गया है। जानकारी देते चलें कि शराब घोटाला,होलोग्राम घोटाला में अब तक आधा दर्जन व्हीआईपी जेल की हवा खा चुके हैं। कुछ अभी भी हवा खा रहे हैं। ताजा मामला वीरगांव का है। आबकारी विभाग ने एक ढाबे और प्रिंटिंग शॉप पर धावा बोला। मौके से 40 हजार से ज्यादा नकली होलोग्राम स्टीकर, शराब के लेबल और बोतल के ढक्कन बरामद किया है।

कार्रवाई में रैकेट का हुआ खुलासा

आबकारी विभाग ने छानबीन के दौरान पता लगाया है कि बरामद होलोग्राम और नकली स्टीकर के खेल में पुलिस से बच गए कुछ पुराने शातिर शामिल हैं। आबकारी टीम ने  ढाबा संचालक संकटमोचन और प्रिंटिंग शॉप मालिक गणेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। ढाबा संचालक ने पूछताछ में बताया कि नकली होलोग्राम का खेल संदीप से जुड़ा है। संदीप पहले शराब दुकान में काम करता था। संकटमोचन ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते  रैकेट में शामिल हो गया। प्रिंटर की मदद से नकली होलोग्राम तैयार करवाने लगा।

प्रिटिंग प्रेस संचालक गिरफ्तार

आबकारी के अनुसार संकटमोचन की निशानदेही में प्रिंटिंग शॉप में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से 371 होलोग्राम का शीट बरामद किया गया। बरामद होलोग्राम की संख्या  40 हजार से अधिक है। प्रिटिंग प्रेस संचालक गणेश चौरसिया को कब्जे में लिया गया। गणेश ने पूछतछ के दौरान बताया कि नकली स्टीकर रंजीत गुप्ता के ऑर्डर पर छापता है। रेड की भनक लगने के बाद फरार हो गया है।

रैकेट का किया खुलासा

पूछताछ में गणेश ने यह भी बताया कि बीते एक महीने में करीब 70 हजार नकली होलोग्राम प्रिंट कर चुका है। 30 हजार की डिलीवरी हो चुकी है। 40 हजार स्टिकर की डिलीवरी 20 अप्रैल को होने वाली थी। नकली स्टीकर को 80 रुपये प्रति पीस में बेचा जा रहा था। यानि सिर्फ एक महीने में ही आबकारी विभाग को 24 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया गया।

फरार आरोपियों की तलाश

रेड कार्रवाई में आबकारी टीम को देशी शराब की बोतलों के ढक्कन के अलावा लोकल प्रीमियम बीयर ब्रांड के ठक्कन भी मिले हैं। सभी पर फर्जी होलोग्राम और QR कोड है।  फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपी संकटमोचन और गणेश को जेल दाखिल कराया गया है। मामले में फरार मुख्य आरोपी रंजीत गुप्ता और संदीप की तलाश हो रही हैं।

Back to top button
close