Big news
कमिश्नर ने दिया 15 जुलाई का अल्टीमेटम..कहा..हर हाल में होना चाहिए…कलेक्टर ने बताया..शुरू करेंगे डिडिकेटेड बस सेवा
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और सिम्स के बीच डेडिकेटेड बस सेवा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—सिम्स की स्वशासी समिति तीसरी बैठक संभागायुक्त सुनील जैन की अध्यक्षता में सिम्स स्थित सभागार में हुई। संभागायुक्त ने 15 जुलाई तक सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट कम्प्यूटराईज्ड करे को कहा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और सिम्स चिकित्सालय के मध्य एक डेडिकेटेड बस का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अधिष्ठाता सिम्स डॉ. रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता शास. चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर डॉ. अविनाश मेश्राम, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स डॉ. लखन सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक कार्यवाही के पहले बैठक के पालन प्रतिवेदन पढ़ा गया।
संभागायुक्त सुनील जैन ने विभिन्न उन्नयन कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के तीनों कार्यपालन अभियंताओं को समिति गठित कर प्रतिवेदन में दिए गए सुझावों के अनुसार कार्य करने को कहा। कमिश्नर ने बालक-बालिका छात्रावास में शेड निर्माण, मरम्मत कार्य, खेल मैदान और वं पीएसएम विभाग में सिविल मरम्मत कार्य, विद्युत सब-स्टेशन के संचालन समेत रखरखाव की व्यवस्था को हरी झण्डी दिखाया।
कमिश्नर ने इसके अतिरिक्त नवीन वातानुकुलित ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोटेशन वैन क्रय सहित पूर्व बैठक में स्वीकृत वाहन के क्रय हेतु प्रावधानित बजट में वृद्धि प्रस्ताव पर सहमति दिया। नवीन कम्प्युटर सिस्टम, मल्टीफंक्शन प्रिंटर व साफ्टवेयर क्रय की स्वीकृति प्रदान की बात कही। कलेक्टर, निगम आयुक्त ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सिम्स चिकित्सालय के बीच डेडिकेटेड बस का संचालन किया जाएगा।
बैठक के पहले कमिश्नर ने डीन डॉ रमणेश मूर्ति, नोडल अधिकारी डॉ भूपेंद्र कश्यप, डॉ लखन सिंह चिकित्सा अधीक्षक के साथ चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दवा वितरण केंद्र, निर्माणाधीन कैजुअल्टी, एवं ट्रायेज में भर्ती मरीजों से इलाज, मिलने वाली दवाई के संबंध में भी जानकारी ली।