LIVE UPDATE
Chhattisgarh

स्वयं सिद्धा फाउंडेशन ने 275 छात्राओं को बांटे स्वेटर, बच्चों के चेहरों पर खिली   मुस्कान

तखतपुर।ठंड के मौसम में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा तखतपुर के कन्या शाला स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 275 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। स्वेटर वितरण के बाद उन्होंने स्वयं बच्चों को मध्यान्ह भोजन अपने हाथों से परोसा और आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूल में ठंडे पानी के लिए वाटर फिल्टर उपलब्ध कराने की घोषणा भी की।

नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने कहा कि “बसंत पंचमी जैसे पावन दिन पर शिक्षा के इस मंदिर में सेवा करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यही बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं, इनके हित के लिए मैं सदैव आगे खड़ी रहूंगी।”

स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के *डायरेक्टर चंचल सलूजा* ने बताया कि उनकी संस्था बिलासपुर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने सेवा कार्यों का विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि “फाउंडेशन का उद्देश्य जनसेवा से जुड़े हर कार्य में सक्रिय भूमिका निभाना है।”

कार्यक्रम में *ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बैरागी सर* सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूजा मक्कड़, नगर पालिका अध्यक्ष, तखतपुर ,चंचल सलूजा, डायरेक्टर, स्वयं सिद्धा फाउंडेशन बैरागी सर, बीईओ, तखतपुर विकासखंड ,गौरी अजय देवांगन, उपाध्यक्ष ,अनुपमा पांडेय, पार्षद , लवली हुरा, पार्षद , पूजा गुप्ता, पार्षद, जसप्रीत रमन हुरा, पार्षद पुष्पा श्रीवास, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम को लेकर बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में खासा उत्साह देखने को मिला।

Chief Editor

छत्तीसगढ़ के ऐसे पत्रकार, जिन्होने पत्रकारिता के सभी क्षेत्रों में काम किया 1984 में ग्रामीण क्षेत्र से संवाददाता के रूप में काम शुरू किया। 1986 में बिलासपुर के दैनिक लोकस्वर में उपसंपादक बन गए। 1987 से 2000 तक दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता के रूप में सेवाएं दीं। 1991 में नवभारत बिलासपुर में उपसंपादक बने और 2003 तक सेवाएं दी। इस दौरान राजनैतिक विश्लेषण के साथ ही कई चुनावों में समीक्षा की।1991 में आकाशवाणी बिलासपुर में एनाउँसर-कम्पियर के रूप में सेवाएं दी और 2002 में दूरदर्शन के लिए स्थानीय साहित्यकारों के विशेष इंटरव्यू तैयार किए ।1996 में बीबीसी को भी समाचार के रूप में सहयोग किया। 2003 में सहारा समय रायपुर में सीनियर रिपोर्टर बने। 2005 में दैनिक हरिभूमि बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक बने। 2009 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में बिलासपुर के स्थानीय न्यूज चैनल ग्रैण्ड के संपादक की जिम्मेदारी निभाते रहे । छत्तीसगढ़ और स्थानीय खबरों के लिए www.cgwall.com वेब पोर्टल शुरू किया। इस तरह अखबार, रेडियो , टीवी और अब वेबमीडिया में काम करते हुए मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Back to top button
close