Chhattisgarh

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी) पुलिस लाइन में 79 स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने ध्वजारोहण किया। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट सेवाओं के लिए 17 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन से काम करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है।

समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करना भी पुलिस का दायित्व है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी डीएसपी मो.याकूब मेमन,कमलेश्वर भगत तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Back to top button