india

REET Exam Latest Update-परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम

परीक्षार्थियों का चेहरा आवेदन पत्र में लगे फोटो से मेल खाने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

REET Exam Latest Update,REET 2025/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित रीट (REET) परीक्षा 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

नकल रोकने और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक टीम तक कड़े इंतजाम कर रही है।

REET Exam Latest Update,REET 2025/वहीं, अभ्यर्थियों ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी और पहली बार परीक्षार्थियों का फेस रेकग्निशन भी किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।

REET परीक्षा 2025 को लेकर सबसे बड़ा सवाल निगेटिव मार्किंग को लेकर है। कई अभ्यर्थियों के मन में यह संशय बना हुआ है कि क्या इस बार परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाएंगे? हालांकि, राजस्थान बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है।

REET Exam Latest Update,REET 2025/लेकिन परीक्षा के दौरान एक नया नियम जोड़ा गया है, जिसके तहत परीक्षार्थियों को हर प्रश्न के लिए पांचवा विकल्प जरूर भरना होगा। अगर कोई परीक्षार्थी किसी सवाल को हल नहीं करता है, तो उसे इस पांचवे विकल्प को चुनना अनिवार्य होगा।

फेस रेकग्निशन से परीक्षा केंद्र में ही मिलेगी एंट्री

REET Exam Latest Update,REET 2025/इस बार रीट परीक्षा 2025 में नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश तभी मिलेगा जब उनकी पहचान फेस रेकग्निशन सिस्टम द्वारा आवेदन पत्र में लगे फोटो से मेल खाएगी। यह पहली बार हो रहा है कि परीक्षार्थियों की फोटो मिलान के आधार पर परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी, जिससे किसी भी तरह के फर्जी अभ्यर्थियों की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं। वीक्षकों को ट्रेनिंग के दौरान यह शपथ पत्र लिखवाया गया है कि उनका कोई भी रिश्तेदार उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है।

इसके अलावा, वीक्षकों की तैनाती लॉटरी सिस्टम से की जाएगी, जिससे किसी को भी पहले से यह न पता चले कि उनकी ड्यूटी कहां लगेगी। परीक्षा केंद्रों पर केवल केंद्राधीक्षक के पास मोबाइल होगा, वह भी केवल की-पैड वाला साधारण मोबाइल। बाकी सभी स्टाफ के लिए मोबाइल का पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी एसओपी के अनुसार, जिन संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा, कई सामाजिक संगठनों ने अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी की है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Back to top button