CG NEWS:कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा के लिए स्पीकर और डिप्टी सीएम को संगठन ने सौंपा ज्ञापन

CG NEWS:मुंगेली ।जिला मे छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित स्थानीय विधायक के मुंगेली जिला प्रवास पर छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ के कोरबा जिला संयोजक अजय जायसवाल और मुगेली जिला संयोजक मनोज कश्यप एवं उनकी टीम ने कैशलेस चिकित्सा जल्द से जल्द लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारीयों ने बताया कि हमने राज्य में
कैशलेस चिकित्सा सेवा शुरू किए जाने और
इसकी जरूरत के बारे में बताया है। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आश्वासन दिया जल्द आप सब के लिए कैशलेस चिकित्सा लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
बताते चले कि राज्य के कर्मचारियों के लिए यह सुविधा बहुत जरूरी है। जो देश के कुछ राज्यों में मिल रही है। इसके अलावा भिलाई स्टील प्लांट एवं एसईसीएल के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्राप्त होती है। इसी मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कैशलेश चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ सरकार का लगातार ध्यान इस ओर आकर्षित करता आ रहा है।सरकार की यह नीति लागू हुई तो इसका लाभ राज्य के 5 लाख से अधिक कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा का लाभ मिलेगा।
मालूम हो कि वर्तमान में शासन के द्वारा कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुविधा मेडिकल प्रतिपूर्ति के रूप में दी जाती है उसे प्रतिपूर्ति को प्राप्त करने में कर्मचारियों को सालों लग जाते हैं कर्मचारियों को अपने एवं अपने सदस्यों के इलाज के लिए सबसे पहले स्वयं पैसे खर्च करने होते हैं बाद में शासन के द्वारा उसे अपने दर पर प्रतिपूर्ति दी जाती है।
अभी हाल ही में इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मेडिकल कैशलेस सुविधा के सम्बन्ध में कुछ बिंदुओं को लेकर पत्राचार हुआ था। पर मामला कही अटका हुआ दिखाई दे रहा है।