Bilaspur

अशांति फैलाने वालों पर शिकंजा… रिवर व्यू और उसलापुर से आरोपी गिरफ्तार.. तीनों जेल दाखिल

बिलासपुर, 21 जुलाई 2025शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले दो अलग-अलग घटनाक्रमों में बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है। पहली घटना में रिवर व्यू चौक के पास एक युवक ने धारदार चाकू लहराकर आम नागरिकों में दहशत फैलाने की कोशिश की, वहीं दूसरी घटना में उस्लापुर स्टेशन परिसर में पार्किंग विवाद को लेकर दो युवकों द्वारा मारपीट की गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया है ।

चाकू बाजी करते आरोपी पकड़ाया

सिम्स अस्पताल के पीछे रिवर व्यू चौक के पास एक व्यक्ति को धारदार लोहे के चाकू के साथ लोगों को डराते और धमकाते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान असरफ उर्फ असरू (उम्र 35 वर्ष), निवासी अशोक नगर, खमतराई, के रूप में हुई है।

घटना 20 जुलाई की शाम की है। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को रिवर व्यू चौक से पकड़ाएक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया। आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।

पार्किंग विवाद मे दो आरोपी गिरफ्तार

उस्लापुर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

घटना के अनुसार, वंश शर्मा, निवासी गौरी गणेश कॉलोनी, मंगला, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने स्कूटी स्टेशन के बाहर खड़ी की थी, जिस पर पार्किंग के एक कर्मचारी ने गाली-गलौच और मारपीट की। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राज मोहम्मद और विरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।

Back to top button