LIVE UPDATE
Big news

shukra planet uday 2026- 1 फरवरी को उदित हो रहे धन के दाता शुक्र.. इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, करियर और कारोबार में मिलेगा मुनाफा

shukra planet uday 2026-वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का उदय और अस्त होना एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है, जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन, अर्थव्यवस्था और देश-दुनिया पर पड़ता है। इसी कड़ी में विलासिता, ऐश्वर्य और धन के प्रतीक माने जाने वाले शुक्र ग्रह 1 फरवरी को उदित होने जा रहे हैं। खास बात यह है कि शुक्र का यह उदय न्याय के देवता शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि में होने जा रहा है।

shukra planet uday 2026/ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी शुभ ग्रह शुक्र उदित होते हैं, तो यह भौतिक सुखों और आर्थिक समृद्धि के द्वार खोल देते हैं। इस बार शुक्र का यह गोचरीय बदलाव तीन विशेष राशियों के लिए भाग्य के बंद ताले खोलने वाला और करियर-कारोबार में अभूतपूर्व तरक्की लाने वाला साबित हो सकता है।

shukra planet uday 2026/इस ज्योतिषीय परिवर्तन से सबसे अधिक लाभान्वित होने वाली राशियों में मीन राशि प्रमुख है। मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय उनकी कुंडली के 11वें भाव में होगा, जिसे आय का स्थान माना जाता है। इसके परिणामस्वरूप आपकी आय में जबरदस्त इजाफा होने की प्रबल संभावना है और कमाई के नए-नए स्रोत भी खुल सकते हैं। निवेश के लिहाज से यह समय उत्तम रहेगा; जो लोग शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।

इसके अलावा, आपकी नई स्किल्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ाव भविष्य में बड़ी सफलता दिला सकता है। पारिवारिक स्तर पर संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिलने और प्रेम संबंधों की कड़वाहट दूर होने के भी योग बन रहे हैं।

कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का उदित होना किसी वरदान से कम नहीं सिद्ध होगा। शुक्र आपकी राशि से सातवें भाव यानी विवाह और साझेदारी के स्थान पर उदित होंगे। यह स्थिति वैवाहिक जीवन में मधुरता लाएगी और आपके जीवनसाथी को अपने कार्यक्षेत्र में बड़ी उन्नति प्राप्त हो सकती है।

shukra planet uday 2026/ आर्थिक रूप से आप पहले से अधिक मजबूत महसूस करेंगे और आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार देखने को मिलेगा, जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। जो लोग विवाह के योग्य हैं और लंबे समय से अच्छे प्रस्ताव की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनके लिए इस दौरान शहनाइयां बजने के योग बन रहे हैं।

वहीं मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह उदय करियर की ऊंचाइयों को छूने का अवसर लेकर आएगा। शुक्र आपकी राशि के कर्म भाव यानी दशम स्थान पर उदित हो रहे हैं। इसका सीधा सकारात्मक असर आपके काम-काज और व्यवसाय पर पड़ेगा। जो लोग बेरोजगार हैं, उनके लिए नई नौकरी के द्वार खुलेंगे और व्यापारियों को किसी बड़ी डील के माध्यम से तगड़ा धन लाभ हो सकता है। यदि आप राजनीति, सरकारी क्षेत्र या नेतृत्व से जुड़े किसी कार्य में सक्रिय हैं, तो समाज में आपके मान-सम्मान और पहचान में वृद्धि होगी।

Back to top button
close