शिवरीनारायण: बोलेरो-बाइक की भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

शिवरीनारायण: जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरपा मेन रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बोलेरो और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के पुलेनी गांव निवासी कोहिनूर पटेल और मनीराम पटेल बाइक पर सवार होकर देवरी गांव किसी काम से जा रहे थे।
इसी दौरान, फरसवानी से गिरौदपुरी की ओर जा रही एक बोलेरो दुरपा गांव के मेन रोड पर उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कोहिनूर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मनीराम पटेल को तत्काल बिलासपुर के अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। शिवरीनारायण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।