india

Share Market: शेयर बाजार में लौटेगी रौनक! निवेशकों के लिए अगले हफ्ते आ रहे हैं दो धमाकेदार IPO

Share Market: पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने शेयर बाजार में भारी हलचल मचा दी थी। निवेशकों के बीच बेचैनी इतनी बढ़ गई कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे उन्हें करीब 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि अब माहौल में बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है, क्योंकि शनिवार शाम दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है। इस फैसले के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शेयर बाजार में दोबारा तेजी लौटेगी और निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी।

इसी सकारात्मक माहौल के बीच आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए खास हो सकता है, क्योंकि दो नए आईपीओ शेयर बाजार में एंट्री करने जा रहे हैं। इसके अलावा दो कंपनियां, श्रीजी डीएलएम और मनोज ज्वैलर्स, बाजार में डेब्यू करेंगी, जिससे निवेशकों को नई कमाई के मौके मिल सकते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स लिमिटेड की, जिसका आईपीओ 13 मई को खुलेगा और 15 मई को बंद होगा।

कंपनी इस इश्यू के जरिए 12 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इसका फेस वैल्यू 10 रुपए है। 2017 में स्थापित, इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड भारत की अग्रणी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक बन चुकी है, जो राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में इस आईपीओ को लेकर बाजार में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है।

दूसरा बड़ा आईपीओ है एक्रिशन फार्मास्युटिकल्स का, जो 14 मई से 16 मई 2025 तक खुला रहेगा। यह फार्मा कंपनी नए इश्यू के जरिए करीब 29.75 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है।

इसकी प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रुपए है और प्राइस बैंड 96 से 101 रुपए रखा गया है। आईपीओ का स्ट्रक्चर रिटेल निवेशकों, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के बीच क्रमश: 35%, 50% और 15% के अनुपात में बांटा गया है। कंपनी की दवा निर्माण और सप्लाई चेन में मजबूत पकड़ है, जिससे इसके ग्रोथ की संभावनाएं भी अच्छी मानी जा रही हैं।

Back to top button