Big news

दो गुटों में जमीन विवाद…बीच बचाव करना पड़ा भारी…सात आरोपियों ने मिलकर उतारा मौत के घाट…3 नाबालिग भी शामिल

तीन नाबालिग समेत सात आरोपियों ने किया हत्या

बिलासपुर—तखतपुर पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या के जुर्म में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ज़मीन विवाद में आरोपियों की तरफ से किए गए प्राणघातक हमले से एक की मौत गयी। गिरफ्तार सभी आरोपी भीमपुरी  चौकी जूनापारा के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार आरोपिोयों का नाम पता
1) सुरेश नवरंग पिता भागवत नवरंग, निवासी भीमपुरी,तखतपुर।
2( राजकुमार नवरंग पिता भागवत नवरंग,निवासी भीमपुरी,तखतपुर।
3) पवन नवरंग पिता तितराराम नवरंग, निवासी भीमपुरी,तखतपुर।
4) विनोद नवरंग पिता तितराराम नवरंग, निवासी भीमपुरी,तखतपुर।
तखतपुर पुलिस के अनुसार ग्राम भीमपुरी चौकी जूनापारा राम्हेपुर रोड में शासकीय आंगनबाड़ी भवन को आरोपी शशि  नवरंग ने अवैध रूप से कब्जा किया था। भवन से लगा प्रार्थी छेदी नवरंग का घर है । घर के पीछे मकान बना रहा था और  आंगनबाडी भवन के छज्जा को किनारे को तोड दिया ।
घटना को लेकर 4 अप्रैल की रात्रि करीब 9:30 बजे सुरेश नवरंग, शशि नवरंग, राजकुमार नवरंग, विनोद नवरंग, पवन वरंग और  अन्य मिलकर लाठी डण्डा के साथ पहुंचे।  छज्जा को तोड़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ते देख पीड़ित और बीच बचाव करने आये परिजनों से आरोपियों ने गाली गलौच शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने हमला कर दिया।
 हमला में साधेलाल नवरंग के सिर में गंभीर चोंट पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद लोरमी अस्पताल से घायल को सिम्स अस्पताल रिफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही साधेलाल की मौत हो गयी। मामले में परिजनों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया्। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115(2), 351 (2),190,191(2),103 (1) का अपराध दर्ज किया गया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मामले को विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान अपराध में शामिल सुरेश नवरंग, राजकुमार नवरंग, विनोद नवरंग, पवन नवरंग और तीन नाबालिकों गिरफ्तार किया गया । साथ ही घनटा में उपयोग किए गए लाठी डण्डा को जब्त किया गया। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Back to top button
close