LIVE UPDATE
Bilaspur

अटल यूनिवर्सिटी में सुरक्षा की पोल खुली: 11 केवी तार की चपेट में आया हाईवा, यूनिवर्सिटी परिसर में मची अफरा-तफरी

अटल यूनिवर्सिटी में मौत को खुला न्योता: 11 केवी लाइन से टकराया हाईवा, आग में झुलसा ड्राइवर

बिलासपुर… कोनी थाना क्षेत्र के अटल यूनिवर्सिटी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गिट्टी खाली कर रहा एक हाईवा अचानक आग की चपेट में आ गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि देखते-ही-देखते हाईवा में लपटें उठने लगीं और मौके पर मौजूद मजदूरों में भगदड़ मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, CG10 BJ 4727 नंबर का हाईवा गिट्टी खाली करने के लिए खड़ा था। इसी दौरान हाईवा का डाला ऊपर उठते ही वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया। तेज विद्युत संपर्क के साथ ही हाईवा में भीषण आग लग गई।

बताया जा रहा है कि गिट्टी खाली कर रहे ड्राइवर को भी आग से नुकसान पहुंचा, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते आग नहीं बुझती, तो हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था।

जानकारी के मुताबिक, कोनी स्थित अटल यूनिवर्सिटी परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे मां भगवती कंस्ट्रक्शन द्वारा पूरा किया जा रहा है। हादसे के बाद निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइनों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। यह घटना निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की ओर सीधा इशारा करती है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Back to top button
close