आपणों राजस्थान

School News: कलेक्टर ने दिए जर्जर भवनों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश

School news।प्रतापगढ़। जिले के सुहागपूरा उपखंड अंतर्गत बोरखेड़ा स्थित राजकीय विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा ने मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेज दिया था।

जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत हेतु 16 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त कर ली है।

जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया कि विद्यालय भवन की गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले ही प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जो हाल ही में स्वीकृत हो गया है।

अब शीघ्र ही मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को उपखंड अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था जिसमें भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर पाई गई। एहतियातन विद्यार्थियों को भवन में नहीं बैठाने के निर्देश दिए गए थे।

जिला कलेक्टर ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि आमजन सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।

Back to top button