ChhattisgarhMadhya Pradesh

School Holiday 2025-हीटवेव के बीच स्कूली छात्रों के लिए बड़ी राहत: इन राज्यों में घोषित हुई गर्मी की छुट्टियां, जानिए कहां कब तक रहेंगे स्कूल बंद

बढ़ती गर्मी व हीटवेव को देखते हुए एमपी समेत कई राज्यों में समर वेकेशन शुरू हो गया है। इसके अलावा यूपी राजस्थान के कई जिलों के स्कूलों के समय में भी बदल किया गया है।

School Holiday 2025/भीषण गर्मी और तेज लू के प्रकोप के बीच स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। देश के कई राज्यों में छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी जल्द ही इस पर फैसला लिए जाने की संभावना है।

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के लिए 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां तय की गई हैं, हालांकि शिक्षकों को स्कूल में अपनी ड्यूटी निभानी होगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 11 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। यहां शिक्षकों को 28 जून से स्कूल में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। झारखंड में शिक्षा विभाग के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार गर्मी की छुट्टियां 22 मई से 4 जून 2025 तक रहेंगी। पहले यह अवकाश 2 जून तक निर्धारित था, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए इसमें दो दिन की बढ़ोतरी की गई है।

तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए 22 अप्रैल से 1 जून, कक्षा 6 से 9वीं तक के लिए 25 अप्रैल से 1 जून और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 15 अप्रैल से 1 जून तक समर वेकेशन की घोषणा की है।

हिमाचल प्रदेश में इस बार गर्मी की छुट्टियों की समय-सीमा में बदलाव किया गया है। यहां 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिन का समर ब्रेक तय किया गया है, जो पहले 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन का हुआ करता था।

अप्रैल की कुछ छुट्टियों को बंद करते हुए अब 1 से 8 जून तक अतिरिक्त अवकाश भी दिया गया है। वहीं कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे नालागढ़, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, पौंटा साहिब, कालाअंब और ऊना जिलों में 1 से 30 जून तक 30 दिन का समर हॉलिडे रहेगा।school Holiday

Back to top button