Rajnandgaon News -फर्जी सिम एक्टिवेट करने वाला युवक गिरफ्तार

Rajnandgaon News-राजनांदगांव। लोगों को नए सिम का लुभावना ऑफर देकर छलपूर्वक उनके दस्तावेज एवं उनके नाम से सिम जारी करने वाले आरोपी को डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया।
वहीं जिनके नाम पर सिम थी, उन्हें खुद के नाम के अन्य सिम की जानकारी नहीं थी।
मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पीओएस फर्जी सिम धारक, पीओएस संचालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
Rajnandgaon News/विवेचना के दौरान आरोपी ईशु पटेल 20 वर्ष निवासी ग्राम कोनारी डोंगरगांव का पतातलाश कर पूछताछ कर कथन लिया गया।
कथन में आरोपी ने बताया कि क्षेत्र के 3 लोगों के नाम पर नया सिम का ऑफर एक महीने का रिचार्ज फ्री मिलेगा, ऐसा लालच देकर नए सिम नंबर एक्टिवेट किया था।
सिम को अपने मोबाइल नंबर से मित्रा ऐप चलाकर सिम एक्टिवेट करना व जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक पोक्को मोबाइल जब्ती कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।