Bilaspur

Rain Alert in Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में मॉनसून का बदला मिजाज, इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert in Chhattisgarh।रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा, रायपुर और दुर्ग समेत 15 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।

खासकर बस्तर संभाग में अगले 3 दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

इस साल छत्तीसगढ़ में मॉनसून की शुरुआत धीमी रही है। राज्य में अब तक औसत से 66% कम बारिश दर्ज की गई है।

1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच केवल 141 मिमी वर्षा हुई है, जिससे किसानों और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान दुर्ग में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

Back to top button