CG News-दोस्त से मिलने आए, बन गए लुटेरों के शिकार: रायगढ़ पुलिस ने 2 नाबालिगों समेत 4 आरोपियों को दबोचा

CG News-रायगढ़। दोस्त से मिलने के लिए रायगढ़ आए दो युवकों के लिए रास्ता भटकना एक खौफनाक सपने जैसा बन गया। चार बदमाशों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि एक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाया, बेल्ट से पीटा और उसके खाते से जबरन ₹21,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। जूटमिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बुधवार दोपहर की है। सक्ती जिले के डभरा निवासी यशवंत बैरागी और उसका दोस्त जीत सिदार रायगढ़ के लेबर कॉलोनी में रहने वाले अपने एक मित्र से मिलने आ रहे थे। इसी दौरान वे रास्ता भटककर जूटमिल दुर्गा चौक की एक गली में पहुंच गए। वहां चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और पैसों की मांग करने लगे। जब यशवंत और जीत ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
अपहरण, पिटाई और लूट की खौफनाक दास्तां
बदमाशों का आतंक यहीं नहीं रुका। उन्होंने जीत सिदार को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और उसका अपहरण कर ट्रांसपोर्ट नगर रोड की ओर एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां उन्होंने जीत को बंधक बनाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा और डरा-धमकाकर उसके मोबाइल से ₹21,000 ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपी उसकी बाइक और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस का त्वरित एक्शन, सभी आरोपी गिरफ्तार
किसी तरह यशवंत बैरागी ने जूटमिल थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने तत्काल चार टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने तेजी से काम करते हुए कुछ ही घंटों में सभी चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं, जबकि दो की पहचान मनीष निषाद और लक्ष्मीकांत उर्फ चिंटू यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मनीष के पास से लूटी गई बाइक और लक्ष्मीकांत के पास से पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।