india

Punjab Board Exam 2025: 12वीं इंग्लिश पेपर रद्द, सामूहिक नकल का बड़ा मामला आया सामने

Punjab Board Exam 2025/पंजाब बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जारी हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 28 फरवरी 2025 को आयोजित 12वीं कक्षा का इंग्लिश पेपर रद्द कर दिया गया है। 

इसकी वजह फिरोज़पुर जिले के तलवंडी भाई 2 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई सामूहिक नकल बताई जा रही है। इस फैसले से सेंटर संख्या 220681 के 115 छात्र प्रभावित हुए हैं।

परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने इस सेंटर पर छापा मारा।

13 मेंबर्स की इस टीम ने पुलिस सुरक्षा के साथ अचानक निरीक्षण किया और छात्रों को खुलेआम नकल करते हुए पाया।

रिपोर्ट के आधार पर, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।

PSEB ने अभी नई परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं की है। छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वे स्कूल अधिकारियों से संपर्क में रहें या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करें।

पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। इस बार बोर्ड ने राज्यभर में लगभग 2,300 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और 278 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात की हैं ताकि परीक्षाएं पारदर्शी और नकलमुक्त हो सकें।

Back to top button