BilaspurChhattisgarh

पुजारी हत्याकांड: पुलिस का हाई-ऑक्टेन ऑपरेशन: रातों रात अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी..5 आरोपी गिरफ्तार..एसएसपी ने की टीम की तारीफ

बिलासपुर…तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निगारबंद में मंदिर पुजारी की हुई हत्या की गुत्थी को बिलासपुर पुलिस ने महज़ 12 घंटे में सुलझाकर सनसनीखेज़ खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांचों आरोपियों को धर-दबोचा, जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी है। हत्या का कारण निकला अवैध संबंधों का विवाद, जिसने गांव को दहला दिया।

शनिवार देर रात (30-31 अगस्त) ग्राम निगारबंद स्थित पाठबाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक (30 वर्ष) की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों को सुबह जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। तत्काल एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और ACCU की टीम को जांच में लगाया गया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया और तखतपुर थाना में धारा 103 BNS के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश तेज़ की।

लगातार सघन छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी सुरेश धुरी (38 वर्ष), जिसकी पत्नी के साथ मृतक पुजारी का संबंध था, ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की।

आरोपी ने शनिवार रात मोटरसाइकिल की पूजा के बहाने पुजारी को बुलाया और ईंट व सस्पेंशन पाइप से वार कर हत्या कर दी।

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर सुरेश धुरी, हेमकुमार धुरी, मुकेश धुरी , धनराज बंदे को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी नाबालिग है।
मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को धमतरी पुलिस की मदद से भखारा धमतरी से पकड़ा गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा और तखतपुर पुलिस टीम ने ACCU की मदद से 12 घंटे के भीतर केस का खुलासा कर दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने बताया:

“यह हत्या अवैध संबंधों के कारण रची गई साजिश का नतीजा है। हमारी पुलिस टीम ने चौकसी और टीमवर्क के बल पर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस केस को तेज़ी से कोर्ट में प्रस्तुत कर कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।”

Back to top button