Big news

बाबा साहेब की जयंति पर प्रभात फेरी…एनडीपीसी में शुरू हुआ अग्निशमन पखवाड़ा…हादसों को किया याद..बताया महत्व

एनटीपीसी सीपत ने 14 से 20 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

बिलासपुर—– केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी सीपत ने 14 से 20 अप्रैल के बीच एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुूख्य अतिथि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट  राजकुमार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य सभी महाप्रबंधक की उपस्थिति मे किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने बाबा साहेब अंबेडकर 134 वीं जयंति पर दिल से याद किया। राष्ट्र को दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश भी डाला।

अग्नि सुरक्षित भारत को करें प्रज्वलित

अतिथियों ने बताया कि अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 1944 में बाम्बे डाकयार्ड की भीषण अग्नि दुर्घटना को याद किया। साथ ही समय समय पर होने वाले हादसों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा देश भर में प्रत्येक वर्ष होने वाली अग्नि दुर्घटना में  प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नम आंखों से नमन् किया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई एवं बीई) ब्रज राज रथ, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जय प्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सत्यजीत भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट राजकुमार और अन्य अन्य अधिकारीगणों ने  शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। अनिल शंकर शरण,ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई ।

बाबा साहेब की जयंति पर प्रभात फेरी
14 सितम्बर को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती को एनटीपीसी ने गरिमामय वातावरण में मनाया। अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की अगुवाई में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित डॉ. भीम राव अंबेडकर स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकालकर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर  के गए योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि और उपस्थित अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और  पुष्पांजलि के साथ  संविधान निर्माता को नमन किया । इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देनेअतिथियों ने पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि अनिल शंकर शरण ने संविधान के प्रस्तावना का पठन कराया। इसके अलावा नगर परिसर में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

Back to top button
close