Big newsBilaspurChhattisgarh

सड़क से सदन तक राजनीतिक तूफान.. : चैतन्य बघेल को 5 दिन की ईडी रिमांड.., गरम हुई सियासत

रायपुर..छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया। रायपुर की विशेष अदालत ने चैतन्य को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का उग्र विरोध प्रदर्शन राजधानी से लेकर भिलाई तक देखने को मिला।

क्या है  पूरा मामला?

शुक्रवार सुबह ED की टीम ने भिलाई और रायपुर स्थित भूपेश बघेल के आवासों पर दबिश दी। टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री, उनके बेटे चैतन्य बघेल और अन्य परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान ED ने 5 दिन की रिमांड मांगी, जिसे मंजूरी मिल गई।

सूत्रों के अनुसार, चैतन्य बघेल पर 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में कथित रूप से प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। इसके पहले भी ईडी ने मार्च में भूपेश बघेल के घर छापा मारा था। यह छह महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो पूर्व सीएम बघेल के परिवार को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है।

सड़क पर विरोध, सदन में हंगामा

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई में सड़कों पर उतर आए। ED की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। भारी सुरक्षा के बीच चैतन्य को रायपुर लाया गया। रायपुर कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद उन्हें पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया।

ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। NSUI के कार्यकर्ता भी विरोध में शामिल हुए।

वहीं, विधानसभा में भी इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कार्यवाही के बहिष्कार का ऐलान किया और समस्त कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद भूपेश बघेल, महंत और अन्य वरिष्ठ नेता सीधे रायपुर जिला कोर्ट और फिर ईडी कार्यालय पहुंच गए, जहां कांग्रेस का विरोध जारी है।

राजनीति गरमाई, बयानबाजी तेज

कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया है, जबकि सत्तारूढ़ पक्ष का कहना है कि यह भ्रष्टाचार पर सख्ती का परिणाम है। आने वाले दिनों में यह मामला और भी राजनीतिक तूल पकड़ सकता है।

घटनाक्रम के मुख्य बिंदु संक्षेप में:

  • चैतन्य बघेल को 5 दिन की ईडी रिमांड
  • 3200 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़ा मामला
  • कांग्रेस का सड़क से सदन तक विरोध
  • भूपेश बघेल के आवास पर छह महीने में तीसरी छापेमारी
  • NSUI कार्यकर्ताओं का टायर जलाकर प्रदर्शन

Back to top button