Bilaspur
आर्म्स एक्ट के तीन आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से पुलिस ने बरामद किया धारदार हथियार..पुलिस ने तीनों को भेजा जेल
अलग अलग ठिकाने से तीन चाकूबाज गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान तीन चाकूबाजों को पकड़ा है। आरोपियों को अलग अलग स्थान पर चाकू दिखाकर राहगीरों को धमकाते गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को जेल भी दाखिल कराया गया है।
धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के 3 आरोपी गिरफ्तार
चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगो को भयभीत करने वाले सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार आपरेशन प्रहार के दौरान पुलिस ने रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पीछे मधुबन रोड दयालबंद से दो चाकूबाजों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों का नाम राजा उर्फ अप्पू गोड और सतीश उर्फ छोटू उर्फ मंगल गोड है। दोनों को 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने इसी तरह मुखबीर की सूचना पर धावा बोलते हुए जगमल चौक डिपरापारा से चाकू के साथ आरोपी आकाश कोल को पकड़ा है। चाकू बरामद करने के बाद आरोपी को 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया है।