LIVE UPDATE
Bilaspur

शराब माफिया पर पुलिस का करारा वार: देशी शराब के साथ तस्कर दबोचा, SSP के निर्देश पर एक्शन”

सक्रिय माफियाओं के नेटवर्क पर सीधा प्रहार

बिलासपुर…अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए थाना कोनी पुलिस ने एक बार फिर सख्त संदेश दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के स्पष्ट निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में कोनी पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध शराब कारोबारियों के लिए चेतावनी है, बल्कि इलाके में सक्रिय माफियाओं के नेटवर्क पर सीधा प्रहार भी मानी जा रही है।

दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम निरतू निवासी संतोष यादव प्लास्टिक की बोरी में अवैध शराब भरकर बिरकोना से तुर्काडीह चौक की ओर जा रहा है और अपने निवास क्षेत्र के आसपास खुलेआम अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद कोनी पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सफेद प्लास्टिक बोरी में रखी 50 नग पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई, प्रत्येक शीशी में 180 एमएल शराब भरी हुई थी, कुल मात्रा 9000 एमएल और कीमत करीब 4 हजार रुपये आंकी गई।

शराब के संबंध में आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दंडनीय अपराध है। इसके बाद पुलिस ने शराब को जप्त कर आरोपी संतोष यादव पिता मनहरण लाल यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी बाजारपारा ग्राम निरतू थाना कोनी जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया।

इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के लिए अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय थाना या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते शिकंजा कसा जा सके।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Back to top button
close