Big news

दो अलग अलग ठिकानों पर पुलिस का धावा…शराब बनाकर बेचने वाला कोचिया गिरफ्तार…दोनो आरोपियों को भेजा गया जेल

कोनी पुलिस की कार्रवाई में दो कोचियों पर गिरी पुलिस की गाज

बिलासपुर—कोनी पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 40 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर लगातार कोचियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 
 
कोनी पुलिस को 17 अप्रैल की दोपहर जानकारी मिली कि ग्राम सेमरताल में अवैध शराब बनाने के साथ ही बिक्री किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर धावा बोला। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी  देवी सूर्यवंशी के ठिकाने से कुल 20 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया। इसके अलावा दूसरे आरोपी गोरेलाल सूर्यवंशी के ठिकाने से भी 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है।
 पुलिस टीम ने इस तरह दोनों आरोपियों से कुल 40 लीटर अधिक कच्ची महुआ शराब कब्जे में लिया है। आरोपीयों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के कार्यवाही को अंजाम दिया गया। दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कार्रवाई की तारीफ की है। साथ ही शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का आदेश भी दिया है।

Back to top button
close