स्वतंत्रता दौड़ में कलेक्टर एसपी सहित शामिल हुए सभी वर्ग के लोग

बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः काल स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर राजेेन्द्र कटारा,पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल,वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी,जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर,अपर कलेक्टर आर.एस.लाल,अभिषेक गुप्ता,आर.एन. पाण्डेय सहित निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक,स्कूली छात्र-छात्राएं सहित नगर के सभी वर्ग के लोगों ने शामिल होकर कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान तक दौड़ लगाई।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ में बच्चे बड़े उत्साह से प्रतिभागी बने,इसी प्रकार अपने जीवन के हर कार्यों को भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ पूरा करें।
वहीं स्वतंत्रता दौड़ में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।