Chhattisgarh

बिना एरियर डीआर का आदेश होने पर होली जलाएंगे पेंशनर्स

रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने यूनियन कार्यालय रायपुर में शनिवार को  बैठक में कहा कि राज्य में पेंशनरों के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी 25 से लंबित 2 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) के आदेश जारी करने में हो रही विलम्ब को लेकर चिंतित न हो। आदेश देर सबेर जरूर होंगे और अक्टूबर माह के पेंशन में जुडक़र मिलेंगे यह निश्चित है।

चूंकि इस बारे में कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ता (डीए) के हाल ही में 25 अगस्त 25 को बिना एरियर के आदेश जारी कर केन्द्र सरकार के बराबर 55त्न प्रतिशत कर दिया है ।

जिसका भुगतान अक्टूबर 25 के वेतन में जोडक़र दिया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि चिन्ता का विषय यह कि कर्मचारियों हेतु जारी आदेश में सरकार ने पहले की तरह एरियर नहीं दिया है और जनवरी 25 से अब तक 8 माह का एरियर राशि हजम कर लिया है। चूंकि ऐसा पहले से होता रहा है कि सरकार कर्मचारियों के समान ही पेंशनरों के लिए भी आदेश जारी करता रह है।

इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार भी सरकार पेंशनरों के साथ धोखा करेगी और कर्मचारियों की भांति पेंशनरों का एरियर भी हजम करेगी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसे लेकर पूरे प्रदेश में राजधानी रायपुर से लेकर सभी संभाग एवं जिला मुख्यालय में आदेश की प्रतियों का होली जलाएंगे।

इस अवसर पर संगठन मंत्री टी पी सिंह ने बैठक में आगामी 21 व  22 दिसम्बर अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी दिया और इस दो दिवसीय अधिवेशन में जाने वाले प्रतिनिधियों को 30 सितंबर 25 तक निर्धारित 3000 प्रतिनिधि शुल्क जमा कर पंजीयन करा सकते हैं।

इस बैठक में रायपुर जिला के अध्यक्ष आर जी बोहरे ने रायपुर जिला की नई कार्यकारिणी की सभी पदाधिकारियों की घोषणा की।

Back to top button