Mp patwari suspend: कार्य के प्रति लापरवाही पर पटवारी निलंबित

Mp patwari suspend।सागर। मध्यप्रदेश के सागर में जिला प्रशासन ने कार्य के प्रति कोताही बरतने पर एक पटवारी को निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा विगत दिवसों में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्रता से पूर्ण किये जाने किये जाने निर्देशित किया गया था।
प्रगति समीक्षा में पाया गया कि सुश्री माधवी दांगी पटवारी हल्का नं. 21 ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है।
जो मात्र 44.43 प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है। कार्य में उदासीनता एवं जानबूझकर लापरवाही पर सुश्री माधवी दांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
वही एक अन्य मामले में भिण्ड जिले के मेहगांव कस्बे के एक प्लॉट में बने कमरे में आज युवक का शव परिस्थितियों में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक प्लॉट में कमरा बना हुआ है, जिसकी छत का आधा हिस्सा खुला है। पिछले कुछ दिनों से वहां से दुर्गंध आ रही थी, जिससे आसपास के लोगों को संदेह हुआ।
कमरे के बाहर ताला लगा था, जिससे लोगों को लगा कि अंदर कोई मृत जानवर होगा। लेकिन, जब प्लॉट मालिक ने ताला खोला, तो अंदर सियाराम ओझा निवासी औरैया, इटावा, उत्तर प्रदेश का शव पड़ा मिला। सिर फंदे पर लटका था, वहीं बॉडी जमीन पर पड़ी मिली