Patwari Recruitment-पटवारी भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,गिरफ़्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों से पैसे वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस को पूछताछ में इस मामले से जुड़े कई खुलासे होने की उम्मीद है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Patwari Recruitment/सीकर में पटवारी भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर 27.57 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उद्योग नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राकेश कुमार चौपड़ा (29) को गिरफ्तार किया है, जो सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र का रहने वाला है और पिछले दो साल से फरार था।
Patwari Recruitment/पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों से पैसे वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस को पूछताछ में इस मामले से जुड़े कई खुलासे होने की उम्मीद है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Patwari Recruitment/पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर 2023 को शिकायतकर्ता विजेंद्र सिंह (30) निवासी गुडागोडजी (झुंझुनूं) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी राकेश चौपड़ा ने पटवारी भर्ती में सिलेक्शन करवा कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था
जिसके बाद उनसे 27.57 लाख रुपए ले लिए। राकेश ने 24.30 लाख कैश और बाकी पैसे ताराचंद कुड़ी के खाते में फोन पे के जरिए ट्रांसफर करवाए। इसके बाद न तो नौकरी लगी, न ही पैसा वापस मिला।
पैसे मांगने पर राकेश ने किडनैप करने और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। वहीं, इससे पहले राकेश के साथी ताराचंद को 26 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।