Big news

बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : NH-343 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दर्जनों घायल

बलरामपुर। जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाढ़ी में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे 343 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।

अंबिकापुर से गढ़वा जा रही एक यात्री बस और बलरामपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों में से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक यात्री और ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह लगभग 10 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में चल रही बस और ट्रक तेज घुमावदार मोड़ पर आमने-सामने आ गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत राहत कार्य में जुट गए।

पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार और घुमावदार मोड़ बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन और अन्य वाहनों की मदद से सड़क पर जाम की स्थिति को भी नियंत्रित किया।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Back to top button