Upcoming IPOs – IPO की बहार.. इस हफ्ते निवेशकों को मिलेंगे 9 शानदार मौके, जानें पूरी डिटेल
एगिस लॉजिस्टिक्स की सब्सिडियरी एगिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड 11.91 करोड़ इक्विटी शेयरों के पूरी तरह से नए इश्यू के माध्यम से ₹2,800 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

Upcoming IPOs/भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलने वाली है, क्योंकि चार मेनबोर्ड IPO और पांच SME IPO निवेशकों के लिए ओपन हो रहे हैं। निवेशकों और मार्केट विश्लेषकों की निगाहें इन पेशकशों पर टिकी हैं, क्योंकि इनमें से कई कंपनियां मजबूत बैकग्राउंड और आकर्षक वैल्यूएशन के साथ बाजार में कदम रखने जा रही हैं।
सबसे बड़ी पेशकश एगिस लॉजिस्टिक्स की सब्सिडियरी एगिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड की है, जो ₹2,800 करोड़ का फंड जुटाने के लिए पूरी तरह से नए 11.91 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर रही है। यह आईपीओ 26 मई से 28 मई तक खुला रहेगा, और इसका प्राइस बैंड ₹223 से ₹235 प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशकों से कंपनी पहले ही ₹1,260 करोड़ जुटा चुकी है।
वहीं, ब्रुकफील्ड समर्थित श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (लीला होटल्स) ₹3,500 करोड़ जुटाने की योजना के साथ बाजार में एंट्री कर रही है। इसका IPO भी 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा, जिसमें ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू और ₹1,000 करोड़ का OFS शामिल है।
प्रॉस्टारम इंफो सिस्टम्स लिमिटेड 27 मई को अपना ₹168 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करेगी, जिसमें 1.60 करोड़ नए शेयर शामिल होंगे। इसका प्राइस बैंड ₹95 से ₹105 तय किया गया है। इसके बाद स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड 28 से 30 मई के बीच ₹275 करोड़ का IPO लेकर आएगी, जिसका प्राइस बैंड ₹130 से ₹140 प्रति शेयर होगा।
SME सेक्टर में भी पांच कंपनियों ने बाजार में दस्तक दी है। Astonea Labs 27 मई से 29 मई के बीच ₹128-₹135 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर लिस्ट होगी। Blue Water Logistics ₹132 से ₹235 के प्राइस बैंड में 30 लाख शेयरों का इश्यू लॉन्च कर रही है। Nikita Papers ₹95-₹104 के रेंज में 64.94 लाख शेयरों की पेशकश कर रही है, जबकि Neptune Petrochemicals ₹115 से ₹122 प्रति शेयर के बीच NSE SME इंडेक्स पर लिस्ट होगी। NR Vandana Textile भी 28 से 30 मई के बीच ₹42 से ₹45 के प्राइस बैंड में 61.98 लाख शेयरों की पेशकश कर रही है।
यह सप्ताह IPO बाजार के लिहाज से बेहद व्यस्त और संभावनाओं से भरा हुआ है।