BilaspurChhattisgarh
लाखों की आनलाइन ठगी..पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…लोन के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाली को भी भेजा जेल
फायनेंस के नाम पर ठगी..महिला आरोपी को भेजा गया जेल

बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑनलाईन ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश सोनटके टिकरापारा मन्नु चौक का निवास है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश है। पीड़ित को गुगल कैप में रिव्यू पाईंट डालने का झांसा देकर 1,10,000 रूपए को फटका लगाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल दाखिल कराया है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को कोरबा निवासी प्रतिभा महंत ने ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि 18 अक्टूबर 24 को मोबाईल नंम्बर 9516804787 पर मोबाईल नम्बर 9982927681 लिंक आया। लिंक गुगल कैप में रिव्यू पाईंट डालने के नाम पर भेजा गया। पीड़िता ने बताया कि लिंक खोलने पर उसके बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में 1,10,000रूपया का ट्रांजेक्शन हुआ है।
अपराध दर्ज करने के बाद सिटी कोतवाली ने विवेचना कर जरूरी जानकारी एकत्रित किया। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने लिंक रोड बिलासपुर स्थित कर्नाटका बैंक से 18 अक्टूबर 24 को 50,000 रूपया ट्रांजेक्श्सान किया है। बहरहाल पुलिस से बचने आरोपी फरार है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि फरार आरोपी टिकरापारा मन्नू चौक में छिपा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में ठगी का जुर्म कबूल किया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
महिला ठग को भेजा गया जेल
एक अन्य ठगी मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला आरोपी को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार 19 मार्च को सिटी कोतवाली पहुंचकर देवरीखुर्द निवासी पीड़ित महिला लता यादव ने ठगी का जुर्म दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि बजरंग काम्पलेक्स तेलीपारा स्थित फायनेंस कंपनी से फरहत सिंह ने 5,00000 रूपए लोन देने के नाम पर 22300 रूपयों की ठगी की है। इसी तरह नरेन्द्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम, संगीता भोरे और अन्य लोगों को प्रोडक्ट फायनेंस का झांसा देकर लाखों रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्ना धाराओं के तहत आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी महिला के कार्यालय पहुंचकर जरूरी दस्तावेज जब्त किया। पतासाजी के बाद पुलिस ने आरोपिया को विनायक होम्स तारबाहर में दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान ठग महिला ने अपराध कबूल किया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे