मतदाता सूची पर महायुद्ध: बघेल-तोखन की सीधी भिड़ंत, आरोप-प्रत्यारोप में गरमाया सियासी मैदान”

रायपुर/बिलासपुर.. कर्नाटक और बिहार में कथित मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है । केंद्रीय मंत्री टोकन साहू के बयान पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है । जहां केंद्रीय मंत्री टोकन साहू ने कांग्रेस पर सीधा-सीधा निशाना साधा है । वही भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं पर पलटवार कर सियासत को गर्म कर दिया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर सांसद तोखन साहू पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा पर पूरे देश में “फर्जी मतदाताओं” के सहारे चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।
बघेल ने कहा, “निर्वाचन आयोग से सवाल पूछना जनता का अधिकार है,। इसमें तोखन साहू को परेशानी क्यों हो रही है?” जबकि उन्हें परेशानी या पेट दर्द नहीं होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक के महादेवपुरा लोकसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां एक लाख से अधिक फर्जी मतदाता पाए गए थे। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए महादेवपुरा के पांच सवालों से तोखन साहू को इतनी “पेट में दर्द” क्यों हो रहा है?
जानकारी देते चले कि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली में पत्रकारों को एक सवाल पर जवाब दिया कि कांग्रेस पार्टी को पता है कि उनकी हर होने जा रही है। जब-जब ऐसी स्थिति बनती है कांग्रेस पार्टी अपनी हर को छुपाने के लिए कभी EVM तो कभी मतदाता सूची का राग अलापने लगती है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतने जा रही है। यही कारण है कि अब राहुल गांधी मतदाता सूची को सामने रखकर अपनी हर को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।
तोखन ने बताया कि कांग्रेस का काम ही संविधानिक संस्थानों पर आरोप लगाना है। उन्हें सोच समझ कर बयान देना चाहिए। जनता का संविधान पर विश्वास। उनको बताना चाहिए कि उनका संविधान पर विश्वास है अथवा नहीं।