Big news
अवैध उत्खनन के खिलाफ एक्शन…अधिकारियों को देखते ही वाहन छोड़ भागे चालक…4 हाइवा समेत समेत ट्रैक्टर बरामद
खनिज और राजस्व की माफियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर—-खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चार हाइवा समेत खनिज से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो चालक मौके पर हाइवा छोड़कर फरार हो गये। राजस्व विभाग की टींम ने बरामद वाहनों को पचपेढ़ी थाना और तखतपुर में पकरिया कोटवार के हवाले कर दिया है। साथ ही प्रकरण को खनिज विभाग को सुपुर्द किया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर चार हाइवा समेत ट्रैक्टर बरामद किया है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के आदेश पर लगातार खनिज माफियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि इसी क्रम में एसडीएम मस्तुरी की टीम ने शिवनाथ नदी स्थित अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम ने 4 हाईवा और एक ट्रेक्टर जब्त किया है। टीम को देखकर दो हाईवा चालक मोके पर भारी वाहन छोड़कर फरार हो गये। दोनो हाइवा को कोटवार को बुलाकर हवाले किया गया। इसके दो हाइवा और एक ट्रेक्टर को जब्त कर पचपेड़ी थाना के हवाले किया गया।
खनिज अधिकारी के अनुसार इसी दौरान पता चला कि तखतपुर स्थित जोन्धरा ग्राम से खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के बाद खनिज टीम ने नदी पहुंच रास्ते को खोदकर अवरोध उत्पन्न किया गया है। इसके अलावा तखतपुर तहसील के ग्राम पकरिया में अवैध ईंट निर्माण और विक्रय के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गकया। मौके पर लगभग 30 हजार ईंट बरामद किया गया है। ईंट को सरपंच और कोटवार के हवाले किया गया है।
डॉ.दिनेश मिश्रा ने बताया कि सभी मामलों में अपराध दर्ज किया गया है। मस्तूरी में कार्रवाई नायब तहसीलदार अप्रतिम पाण्डेय और तखतपुर की कार्रवाई में तहसीलदार पंकज सिंह का विशेष योगदान रहा।