LIVE UPDATE
Bilaspur

गणतंत्र दिवस पर होगा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रतिभा सम्मान वर्ष 2025 के पुरस्कारों का वितरण

बिलासपुर । ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सागा लेआउट शुभम विहार बिलासपुर द्वारा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रतिभा सम्मान वर्ष 2025 के पुरस्कारों का वितरण गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रतिवर्ष शिक्षा ,कला, साहित्य, चिकित्सा, समाज सेवा ,लोक संस्कृति और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करता है ।

ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षक एवं अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने इस वर्ष के लिए साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा , समाज सेवा , संस्कृति, कला और सनातन संस्कृति के लिए चयन कर लिया है । उन्होंने बताया कि साहित्य में श्री मकरध्वज श्रीवास्तव , शिक्षा में कुमारी सहज प्रीत कौर, चिकित्सा में डॉ. अमरेंद्र सहित समाज , संस्कृति एवं सनातन धर्म हेतु क्रमशः श्रीमती रीना झा ,आर.पी.सिंह और अखिलानंद पांडेय को सम्मानित किया जाएगा ।
यह सम्मान ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर सागा लेआउट में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिया जाएगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Chief Editor

छत्तीसगढ़ के ऐसे पत्रकार, जिन्होने पत्रकारिता के सभी क्षेत्रों में काम किया 1984 में ग्रामीण क्षेत्र से संवाददाता के रूप में काम शुरू किया। 1986 में बिलासपुर के दैनिक लोकस्वर में उपसंपादक बन गए। 1987 से 2000 तक दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता के रूप में सेवाएं दीं। 1991 में नवभारत बिलासपुर में उपसंपादक बने और 2003 तक सेवाएं दी। इस दौरान राजनैतिक विश्लेषण के साथ ही कई चुनावों में समीक्षा की।1991 में आकाशवाणी बिलासपुर में एनाउँसर-कम्पियर के रूप में सेवाएं दी और 2002 में दूरदर्शन के लिए स्थानीय साहित्यकारों के विशेष इंटरव्यू तैयार किए ।1996 में बीबीसी को भी समाचार के रूप में सहयोग किया। 2003 में सहारा समय रायपुर में सीनियर रिपोर्टर बने। 2005 में दैनिक हरिभूमि बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक बने। 2009 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में बिलासपुर के स्थानीय न्यूज चैनल ग्रैण्ड के संपादक की जिम्मेदारी निभाते रहे । छत्तीसगढ़ और स्थानीय खबरों के लिए www.cgwall.com वेब पोर्टल शुरू किया। इस तरह अखबार, रेडियो , टीवी और अब वेबमीडिया में काम करते हुए मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Back to top button
close