पुरानी रंजिश…चाचा ने किया भतीजा पर रापा से जानलेवा हमला…आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर …ग्राम गतौरा थाना मस्तूरी मे पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने रापा से जानलेवा हमला किया… पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… घटना में प्रयुक्त हथियार यानी रांपा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम गतौरा निवासी रामनारायण यादव 10 जुलाई 2025 को नवातालाब के पास स्थित कुलेश्वर विश्वकर्मा के खेत में धान बोने गया। इसी दौरान उसका चाचा बद्री यादव मौके पर पहुंचा.. पहले तो खेत का मुआयना कर चला गया। कुछ समय बाद, करीब 11 बजे दोबारा लौटा और पुरानी रंजिश के साथ-साथ ट्रैक्टर को खेत से न निकालने की बात को लेकर रामनारायण से विवाद करने लगा।
विवाद के दौरान आरोपी बद्री यादव ने गाली-गलौज करते हुए रामनारायण को जान से मारने की धमकी दी… अचानक रापा से पीछे से हमला कर दिया। हमले में रामनारायण के सिर, पसली और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल रामनारायण की रिपोर्ट पर थाना मस्तूरी में बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 109 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस ने निवास पर दबिश देकर आरोपी बद्री यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया। घटना में प्रयुक्त रापा को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।