india

ola electric holi sale-होली के मौके पर Ola Electric का बड़ा धमाका – भारी डिस्काउंट और एक्स्ट्रा बेनेफिट्स!

ola electric holi sale/होली के रंगों के साथ इस बार Ola Electric अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर शानदार Flash Sale शुरू की है, जो सिर्फ 17 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है, क्योंकि Ola S1 Air, S1 X+ (Gen 2) और S1 रेंज पर भारी छूट दी जा रही है।

Ola Electric के होली सेल ऑफर्स – S1 Air, S1 X+ और S1 पर भारी छूट
Ola की S1 Air रेंज पर 26,750 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि S1 X+ (Gen 2) मॉडल पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, S1 रेंज के बाकी स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

नए ग्राहकों के लिए खास बेनेफिट्स – एक्सटेंडेड वारंटी और OS+ का ऑफर
अगर आप नए ग्राहक हैं, तो Ola आपको एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी दे रही है। S1 Gen 2 स्कूटर खरीदने पर 10,500 रुपये तक के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा, OS+ का एक साल का सब्सक्रिप्शन (जिसकी कीमत 29,999 रुपये है) फ्री में मिलेगा। साथ ही, 14,999 रुपये वाली एक्सटेंडेड वारंटी सिर्फ 7,499 रुपये में उपलब्ध होगी।

क्यों आई इतनी बड़ी सेल? बिक्री में भारी गिरावट बनी वजह!
Ola Electric ने यह बड़ा डिस्काउंट अपनी गिरती बिक्री को बूस्ट करने के लिए दिया है। फरवरी 2025 में Ola की सेल 75% गिर गई और कंपनी चौथे स्थान पर पहुंच गई। पिछले महीने Ola ने सिर्फ 8,647 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 34,063 यूनिट था। यानी इस बार 25,416 कम स्कूटर बिके

Ola S1 रेंज की कीमत और खरीदारी का सही मौका!
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 69,999 रुपये से 1,79,999 रुपये तक जाती है। अगर आप Ola का कोई स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने नजदीकी Ola डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Back to top button