उत्सव में ध्वनि प्रदूषण, नशा और अव्यवस्था पर लगेगा ब्रेक – SSP का सख्त निर्देश…यातायात टीम ने कसी कमर

बिलासपुर…आगामी नवरात्रि और दुर्गा उत्सव के दौरान सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर की दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने समितियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि आयोजन के दौरान प्रतिबंधित साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा और तय समय के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। सभी समितियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में वालंटियर नियुक्त करें और “माँ दुर्गा उत्सव व्यवस्था वॉलिंटियर” के ड्रेस कोड के साथ कम से कम दस सदस्य हर समय मौजूद रहें। शराब, नशे की हालत में शामिल होने वाले, असामाजिक तत्व और अश्लील गीत-बाजों पर कड़ी रोक लगाने की बात भी कही गई।
यातायात पुलिस ने यह भी कहा कि पंडालों के पास यातायात बाधित न हो, इसके लिए समितियां स्वयं जिम्मेदारी लें और वॉलिंटियर्स के सहयोग से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। पंडाल स्थल से कम से कम 200 मीटर पहले निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था की जाए और साइनेज लगाकर श्रद्धालुओं को सही दिशा में मार्गदर्शन दिया जाए। भारी, मध्यम और छोटे वाहनों को भीड़भाड़ वाले पंडाल स्थलों से दूर ही डायवर्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान आयोजकों को आगाह किया गया कि आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर, एम्बुलेंस, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा और दक्ष इलेक्ट्रीशियन अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। इलेक्ट्रिक तारों को सुरक्षित ढंग से लगाने और शॉर्ट-सर्किट जैसी स्थिति से बचाव के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम को पंडाल स्थल पर स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए कहा गया।
दुर्गा विसर्जन जुलूस के संबंध में यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्ग पर ही विसर्जन होगा और किसी भी स्थिति में खतरनाक या गहरे पानी में प्रवेश नहीं किया जाएगा। अदालत के आदेशों का हवाला देते हुए पुलिस ने समिति सदस्यों को बताया कि डीजे पर तेज आवाज में गाने पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। पारंपरिक और मर्यादित ध्वनि व्यवस्था के साथ ही धार्मिक आयोजन संपन्न करने की हिदायत दी गई।
बैठक के दौरान दुर्गा उत्सव, गरबा समिति, दशहरा आयोजन समिति के सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।