nikki tamboli oops moment: रेड गाउन में निक्की तंबोली ने बिखेरा जलवा, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की रनर अप बनते ही छाईं सुर्खियों में

nikki tamboli oops moment:टीवी की ग्लैमरस क्वीन निक्की तंबोली एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बिग बॉस फेम निक्की ने हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है।
nikki tamboli oops moment:इस शो में उन्होंने टीवी की चहेती अदाकारा तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया, जबकि शो के विनर बने ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना। शो के समापन के बाद पहली बार निक्की को दोस्तों के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से एक बार फिर सभी का ध्यान खींच लिया।
nikki tamboli oops moment:निक्की तंबोली का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेस्टोरेंट के बाहर लाल रंग के सिजलिंग गाउन में नजर आ रही हैं। इस बोल्ड आउटफिट के साथ उन्होंने बेहद कम ज्वेलरी कैरी की थी, लेकिन उनकी हाई हील्स ने उनके पूरे लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया।
nikki tamboli oops moment:पैपराजी को पोज देते हुए और सवालों का जवाब देते हुए जैसे ही निक्की आगे बढ़ीं, रेस्टोरेंट के बाहर लगी बैरिकेडिंग से टकरा गईं। हालांकि उन्होंने खुद को तुरंत संभाल लिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गईं।
सोशल मीडिया पर निक्की के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “निक्की का स्टाइल बाकियों से बिल्कुल अलग है।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “आप दिन-ब-दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हैं।” निक्की न केवल अपने प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
बिग बॉस मराठी के दौरान उनकी मुलाकात अरबाज पटेल से हुई थी और शो के बाद भी दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है।
View this post on Instagram