Chhattisgarh

बेकाबू सफारी ने बिजली के खंभे को ठोका, नाबालिग चला रहा था ‘बिना नंबर’ की गाड़ी!

बिलासपुर।एक तरफ शहर में यातायात पुलिस लगातार दुर्घटनाओं को रोकने में प्रयासरत है वहीं दूसरी ओर अभिभावक बड़े-बड़े वाहन अपने नाबालिग बच्चों को चलाने दे देते हैं, जिससे पूर्व में भी अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है।

ताजा उदाहरण आज सुबह 10:20 पर कोनी से तुरकाडीह जाने वाले मार्ग का है, जिसमें अरपा नदी पुल क्रॉस करते ही एक सफ़ेद अनियंत्रित टाटा सफारी वाहन विद्युत खंबे से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वाहन एक नाबालिग चला रहा था, जो तेज गति में होने पर अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे विद्युत खंबे में जा टकराया। जानकारी विदित हो ,उक्त टाटा सफारी बिना नंबर की थी जिसके सामने लाल बोर्ड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय समन्वयक लिखा था।

वाहन में आगे या पीछे किसी भी प्रकार की नंबर प्लेट नहीं नजर आई। इसके अतिरिक्त गाड़ी के सभी शीशे पर प्रतिबंध ब्लैक फिल्म लगी हुई थी ,आसपास पूछने पर पता चला उक्त गाड़ी पूर्व कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, निवासी कोनी की होना बताया जा रहा है।

उपरोक्त घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया वाहन चालक तेज गति एवं मोड पर अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे विद्युत खंबे में टकरा गया ।

घटना की सूचना निकटवर्ती कोनी थाने को दे दी गई खबर लिखे जाने तक विद्युत खंबे से करेंट शॉर्ट होकर विस्फोट की आवाज़ आ रही थी।घटना के विषय में पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया वाहन नाबालिग द्वारा चलाने की जानकारी नहीं है दुर्घटनाग्रस्त वाहन के कागजात आदि मांगे गए हैं जो जांच के पश्चात सामने आएंगे।

Back to top button