नई Yezdi Roadster 2025: दमदार लुक, वही पॉवर! लॉन्च से पहले सामने आए बड़े अपडेट्स
हालांकि इंजन को लेकर किसी मैकेनिकल बदलाव की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बाइक में वही 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 29 एचपी की पॉवर और 29.4 एनएम का टॉर्क देता है।

Yezdi Roadster 2025/भारतीय बाइक बाजार में एक बार फिर हलचल मचने वाली है क्योंकि Yezdi अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Roadster के अपडेटेड वर्जन को 12 अगस्त 2025 को लॉन्च करने जा रही है।
इस बार कंपनी ने रोडस्टर को न सिर्फ नया रूप दिया है, बल्कि इसके डिज़ाइन और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। लॉन्च से पहले इसके टेस्ट म्यूल की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिनसे नई बाइक की कई डिटेल्स सामने आई हैं।
डिज़ाइन में बदलाव साफ नजर आ रहे हैं।
अपडेटेड Yezdi Roadster अब और भी बोल्ड और मॉडर्न अवतार में दिखाई देती है। इसमें नया स्विंगआर्म-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर, कटा हुआ रियर फेंडर, नया टेललैंप और इंडिकेटर्स शामिल हैं।
पीछे की सीट भी छोटी और टाइट नजर आती है, जो इसे बॉबर और क्रूजर के बीच का एक परफेक्ट फ्यूजन बनाती है। ये बदलाव बाइक की स्टाइलिंग को पहले से ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव बनाते हैं।
Yezdi Roadster 2025 Engine
हालांकि इंजन को लेकर किसी मैकेनिकल बदलाव की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बाइक में वही 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 29 एचपी की पॉवर और 29.4 एनएम का टॉर्क देता है।
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से इस इंजन में परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट को लेकर हल्के सुधार किए जा सकते हैं, जैसा कि जावा 42 FJ और Yezdi Adventure में देखा गया है।
मौजूदा मॉडल की बात करें तो Yezdi Roadster एक नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ आती है, जिसमें राउंड LED हेडलाइट, स्टाइलिश डुअल एग्जॉस्ट, और डिजिटल LCD कंसोल शामिल है। यह कंसोल ट्रिप मीटर, ईंधन स्तर, समय, ABS मोड और गियर पोजीशन जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देता है। बाइक को रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंटर ग्रीन, गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर जैसे कई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
बाइक की खासियतों में 334cc इंजन के अलावा 6-स्पीड गियरबॉक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर शॉक एब्जॉर्बर और डुअल चैनल ABS शामिल हैं। इसका फ्यूल टैंक 12.5 लीटर का है और वजन करीब 184 किलोग्राम है, जो इसे एक मजबूत लेकिन संतुलित बाइक बनाता है।