Misha Agrawal Death- मशहूर सोशल मीडिया क्रिएटर मिशा अग्रवाल का निधन..25वें जन्मदिन से दो दिन पहले दुनिया को कहा अलविदा
Misha Agrawal Death: सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाने वाली मशहूर क्रिएटर मिशा अग्रवाल का 24 अप्रैल को निधन हो गया है।

Misha Agrawal Death/सोशल मीडिया पर अपने फनी और रिलेटेबल कंटेंट के लिए मशहूर रही क्रिएटर मिशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मात्र 24 साल की उम्र में मिशा ने ‘द मिशा अग्रवाल शो’ के जरिए सोशल मीडिया पर एक बड़ी पहचान बना ली थी। उनकी मौत की खबर से फैंस और फॉलोअर्स सदमे में हैं। मिशा का निधन उनके 25वें जन्मदिन से महज दो दिन पहले हुआ, जिससे यह खबर और भी ज्यादा दिल दहला देने वाली बन गई।
Misha Agrawal Death/मिशा के परिवार ने उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि हम भारी मन से मिशा अग्रवाल के निधन की सूचना साझा कर रहे हैं। उनके काम को प्यार और समर्थन देने के लिए सभी का धन्यवाद।
Misha Agrawal Death/हम अब भी इस गहरे सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि मिशा को अपनी यादों में संजोकर रखें। जब यह पोस्ट सामने आई, तो शुरुआत में फैंस को लगा कि यह कोई प्रैंक है।
Misha Agrawal Death/कई लोगों ने नाराजगी भी जताई कि कोई इस तरह मौत के बारे में मजाक कैसे कर सकता है। लेकिन कुछ ही देर बाद मिशा की बहन मुक्ता अग्रवाल ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी, जिससे सभी को विश्वास करना पड़ा कि यह कोई अफवाह नहीं थी।
मिशा की एक करीबी दोस्त मीनाक्षी भेरवानी ने इंस्टा स्टोरी के जरिए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और मिशा के कथित सुसाइड का संकेत भी दिया। मीनाक्षी ने लिखा कि कैसे 4 अप्रैल के बाद से मिशा ने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था, जो कि हमेशा एक्टिव रहने वाली मिशा के व्यवहार से बिल्कुल अलग था।
उन्होंने कहा कि मिशा के जाने का तरीका दिल तोड़ने वाला है और अफसोस जताया कि काश वह देख पाती कि कितने लोग उसे प्यार करते थे।
मीनाक्षी ने आगे लिखा कि आज सुबह से उनका इनबॉक्स दुनिया भर से आ रहे प्यार और सपोर्ट से भर गया है। उन्होंने इमोशनल अंदाज में कहा कि मिशा को यह अहसास नहीं था कि उसकी जिंदगी में कितना कुछ अच्छा था, जो वह देख नहीं पाई। उनकी इस पोस्ट ने फैंस के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।Misha Agrawal Death