शादी का झांसा देकर नाबालिग को दिल्ली भगाया, दुष्कर्म के बाद खुला राज — पुलिस ने आरोपी को दबोचकर भेजा जेल
आरोपी शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

बिलासपुर…नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने दिल्ली से दबोचते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर आरोपी शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीर मानते हुए त्वरित कार्रवाई की।
प्रकरण 3 जुलाई 2025 का है, जब रतनपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर पीड़िता और आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि नाबालिग को दिल्ली ले जाया गया है। इसके बाद रतनपुर पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी शंकर यादव निवासी केसर भाठापारा, थाना पामगढ़ के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया।
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे भगाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता को सुरक्षित वापस लाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और ऐसे मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





