77वें गणतंत्र दिवस पर बलरामपुर सजेगा तिरंगे में, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होंगी मुख्य अतिथि
पुलिस लाइन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियां, रिहर्सल का निरीक्षण पूरा

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)।
77वां गणतंत्र दिवस समारोह बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होंगी,। ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।
ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन किया जाएगा। इसके बाद शहीद परिजनों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं को दर्शाती झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित फाइनल रिहर्सल में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रगान की धुन पर पुलिस जवानों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया। इसके बाद पुलिस जवानों और स्कूली बच्चों ने पूर्ण गणवेश में आकर्षक मार्च पास्ट किया।
रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और छत्तीसगढ़ के विकास एवं गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।





