india

maruti suzuki- मारुति Eeco की घटती बिक्री ने कंपनी को किया परेशान, पुराने डिजाइन और फीचर्स बने बड़ी वजह

maruti suzuki/देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए जून का महीना बिक्री के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा। खासकर कंपनी की सबसे सस्ती और लोकप्रिय 7-सीटर वैन मारुति ईको (Maruti Eeco) की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

maruti suzuki/जहां मई में इस कार की बिक्री कुछ हद तक संतोषजनक रही थी, वहीं जून में यह आंकड़ा 9,340 यूनिट्स तक ही सिमट गया। यह पिछले साल जून में हुई 10,771 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले साफ तौर पर गिरावट दर्शाता है।

maruti suzuki/वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक ईको की 33,105 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 33,791 यूनिट्स था। यह दर्शाता है कि लगातार ग्राहक इस गाड़ी से दूरी बना रहे हैं।

डिजाइन और फीचर्स में अपडेट की कमी
ईको को लंबे समय से किसी बड़े अपडेट या फेसलिफ्ट का इंतजार है। इसका डिज़ाइन पुराना हो चुका है और फीचर्स भी सीमित हैं, जिससे यह नए ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पा रही।

आराम की कमी
ईको को किफायती कार जरूर माना जाता है, लेकिन इसकी कम्फर्ट लेवल काफी सीमित है। नई तकनीक और आरामदायक विकल्पों की तुलना में ईको पिछड़ती जा रही है।

कीमत में बढ़ोतरी
सुरक्षा फीचर्स जोड़ने के साथ-साथ कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जिससे इसकी “बजट कार” वाली छवि कमजोर पड़ रही है।

मारुति ईको में 1.2L पेट्रोल इंजन है, जो 81 PS की पावर और 104 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 और 7-सीटर ऑप्शन में आती है और CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

पेट्रोल मोड पर माइलेज: लगभग 20 kmpl

CNG मोड पर माइलेज: लगभग 27 km/kg

नई अपडेट्स के तहत अब ईको में 6 एयरबैग्सABS+EBDरिवर्स पार्किंग सेंसरचाइल्ड लॉक, और स्लाइडिंग डोर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button