editorial

Mahtari Vandan Yojana: सास-बहू के लिए महतारी वन्दन योजना की राशि है बहुत काम की.. किसी से पैसे मांगने की नहीं पड़ती जरूरत

Mahtari Vandan Yojana:कोरबा/ विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम तुमान की रहने वाली सावित्री बाई और श्रीमती हिरन बाई दोनो सास बहू है। इन्हें कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से उधार में पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी।

Mahtari Vandan Yojana: कई बार बहुत जरूरी काम के लिए उन्हें किसी से पैसा मिलउ जाता कई बार नहीं मिलता. .कई बार इन्हें कुछ रूपए के लिए बहुत लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में एक हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं तो वनांचल में रहने वाली सास बहू सावित्री बाई और हिरन बाई को किसी के आगे रूपए के लिए हाथ फैलाने जैसी नौबत नहीं आती है।

Mahtari Vandan Yojana:सावित्री बाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें काम करने में परेशानी होती है, वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि विगत माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण किया है। इस राशि का उपयोग घर में आवश्यक कार्यों के लिए किया है।

उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किए जाने के बाद जंगल क्षेत्र में निवास करने वाली हम जैसी महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-मोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं।

उन्होंने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को लाभ मिलने और जरूरत के समय किसी के आगे पैसे के लिए हाथ फैलाने जैसी नौबत नहीं आती। सावित्री बाई ने बताया कि पति बन्धन दास खेती-किसानी का काम करते है।

चूंकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या है इसलिए धान का उत्पादन बहुत ज्यादा नहीं होता है। हिरन बाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं। महतारी वन्दन योजना से पैसा मिलने से उनकी छोटी छोटी जरूरते पूरी हो जाती है। वे तुमान में बैंक जाकर हर माह पैसे का आहरण करती है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया।

Back to top button