india

महाकुंभ जाएंगे Rahul Gandhi

लखनऊ। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष rahul gandhi एवं लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के प्रयागराज महाकुंभ में जाने की अटकलें तेज हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने  पुष्टि की कि राहुल गांधी महाकुंभ जाएंगे।

अजय राय ने कहा, “कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं।

ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।”

पुलवामा आतंकी हमले की बरसी को लेकर अजय राय ने कहा, “पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। कोई भी चीज सामने नहीं आई, यह शहीदों का अपमान है। हम सभी लोग शहीद परिवार के साथ उनको ताकत देने के लिए खड़े हैं।”

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस कह रही है कि उनके नेता पहले भी कुंभ जाते रहे हैं। वहीं, भाजपा इसे नौटंकी बता रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगम जा रहे हैं।

इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी के संगम जाने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है।

लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं।

लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।”आईएएनएस

Back to top button